जम्मू-कश्मीर से 370 हटाया तो होंगे इजराइल-फलीस्तीन जैसे हालात – महबूबा मुफ्ती

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई महासंग्राम में बदल चुकी है। पहले चरण के मतदान शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुनावी मिशन में तेजी से लगे हुए हैं। वहीं राज्यों में भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों तेज हो गई हैं।
मुफ्ताबा
बता दें की अमित शाह साहब, महबूबा मुफ्ती आप से कह रही है जिस दिन आप जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करोगे। देखा जाये तो आप जबरन कब्जा करने वाले कहलाओगे। अगर आपने 370 को खत्म किया तो जिस तरह से फलीस्तीन पर इजराइल का कब्जा है, उसी तरह जम्मू कश्मीर पर हिंदुस्तान का कब्जा माना जाएगा।
वहीं वायनाड में राहुल के रोड शो के दौरान बैरिकेड टूटने से तीन पत्रकारों को हल्की चोट आई हैं। देखा जाये तो अमेठी में स्मृति का राहुल पर हमला: अमेठी के लापता सांसद केरल पर्चा भरने गए है। अमेठी में लापता सांसद ने सिर्फ बदहाली दी। विकास के इंतजार में कई पीढ़ियां गुजर गईं।

दरअसल पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलु ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता ली हैं। जहां आनंद ने पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए हार्दिक पटेल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मेहसाणा दंगा केस में मिली उनकी सजा पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। गुजरात में नामांकन की अंतिम तारीख आज ही है, ऐसे में अब इस बार उनका चुनाव लड़ पाना नामुमकिन है। पिछले दिनों ही वह कांग्रेस में शामिल हुए थे।
कांग्रेस ने गुजरात की दो और सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दी है। गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट से बाबूभाई कटारा और भरुच लोकसभा सीट से शेरखान पठान कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही उंझा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांतिलाल पटेल उर्फ कामू को उम्मीदवार बनाया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=nHKuqweNBnU&t=6s
LIVE TV