जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में CRPF के बंकर पर हुआ घाटक आतंकी हमला, 3 की मौत
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बारबरशाह इलाके में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर अचानक आंतकी हमला हुआ। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से घातक हमले को अंजाम दिया गया। हालांकि आंतकियों के गलत निशाने से जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन 3 स्थानीय नागरिक बुरी तरह से जख्मी हो गए।
जख्मी नागिरकों को मौके पर ही अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान नागरिकों ने दम तोड़ दिया। आंतकी हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जा चुकी है। वहीं पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में आतंकियों की खोज के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इस से पहले भी इलाके में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा चुका है।