जम्मू-कश्मीर में बिना अनुमति चल रहे 18 निजी स्कूल बंद !

रिपोर्ट – करनदीप सिंह

जम्मू-कश्मीर : जम्मू के कई जिलो मे बिना अनुमति के निजी स्कूल चलाए जा रहे हैं और लोगों की आँखों में धूल झोंकते हैं और देश के बच्चों की पढ़ाई के साथ मज़ाक करते हैं |

पैसा कमाने की खातिर बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है | जिला प्रशासन ने बिना अनुमति चल रहे 18 निजी स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया है | जबकि आठ निजी विद्यालय अपनी आवंटित अनुमति से अधिक कक्षाएं चलाते पाए गए हैं |

उन्हें उच्च कक्षाओं को चलाने से रोकने और फीस को वापस करने का सख्त निर्देश दिया गया है | छात्रों को पास के मान्यता प्राप्त स्कूलों में उनके प्रवेश की सुविधा के लिए जोनल शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं |

जिला मजिस्ट्रेट राजौरी ने सभी तहसीलदारों को निजी संस्थानों का औचक निरीक्षण करने और उनकी अनुमति और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया |

 

विवाहिता से गैंगरेप करने वाले अपराधियों को दी गयी 20 साल की सजा !

 

निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि जिले भर के अठारह निजी स्कूल बिना अनुमति के चल रहे हैं | जिला मजिस्ट्रेट राजौरी एजाज अहमद असद ने इन सभी 18 अवैध स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है और मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश के कार्यान्वयन की निगरानी करने का निर्देश दिया है |

अवैध स्कूल चलाने वालों को छात्रों और उनके अभिभावकों से लिए गए सभी प्रकार के शुल्क वापस करने के लिए निर्देशित किया गया है और जोनल शिक्षा अधिकारियों को पास के मान्यता प्राप्त स्कूलों में उनके दाखिले को सुविधाजनक बनाने के लिए कहा गया है |

 

LIVE TV