जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा, अनुच्छेद 370(Article 370) में बड़ा बदलाव

जम्मू कश्मीर पर चले आ रहे संशय को अब अमित शाह ने ख़त्म कर दिया है. उन्होंने राज्यसभा में सुबह हुई कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले को पेश किया. जिसमें अनुच्छेद 370 को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. अमित शाह ने बताया कि अनुच्छेद 370 में बदलाव के लिए राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है.
Amit_shah
नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने आज राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर दिया है। जिसके तहत धारा 370 का खात्मा किया जाएगा।
वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैया हैं। बिल के पेश होने के बाद से ही विपक्षी नेता सदन में हंगामा कर रहे हैं।

अभी तक के updates

  • धारा-370 के सभी खंड राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू नहीं होंगे
  • जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग किया गया
  • जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प संसद में पेश
  • शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। जिसके बाद से राज्यसभा में विपक्षी दल काफी हंगामा कर रहे हैं।
  • शाह ने कहा कि जिस दिन राष्ट्रपति इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे उस दिन से धारा 370 के सभी खंड जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगें।
  • गुलाम नबी आजाद ने संसद में कहा, ‘पूरी घाटी में इस समय कर्फ्यू है। राजनेता जिसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं वह इस समय घर में नजरबंद हैं। राज्य में युद्ध जैसी स्थिति है। इसलिए इस पर प्राथमिकता से चर्चा होनी चाहिए।’
  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन पहुंच गए हैं।
  • गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के नेताओं के नजरबंद होने का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने इसपर काफी हंगामा किया। जिसके बाद गृहमंत्री ने कहा कि मैं सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार हूं।
  • जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक संसद भवन में हुआ पेश।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच गए हैं। अमित शाह थोड़ी ही देर में राज्यसभा में कश्मीर मसले पर सरकार का पक्ष रखेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं।
  • गृहमंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंच गए हैं
  • गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में 12 बजे बयान देंगे।
LIVE TV