जम्मी-कश्मीर: CRPF की गाड़ी पर उपद्रवियों ने किया पथराव, जवानों को भी करनी पड़ी जवाबी कार्रवाई

बीते दिन जम्मू-कश्मीर के त्राल जिले में सुरक्षाबलों के जवानों ने आंतकियों को सबक सिखाया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबल बेहद सतर्क हो चुका है जिसके मद्देनजर राज्य में आतंकवाद खत्म होने की कगार पर आ चुका है। आंतकवादियों के हर मनसूबों पर सुरक्षाबलों के जवानों ने तब पानी फेरा है जब उनके पास कोई गोला-बारूद व विशेष रूप से स्वचालित हथियार नहीं हैं। जिससे कई आतंकी संगठन बौखलाए हुए घूम रहे हैं।

जब आंतकियों को बस नहीं चल पाया तो अब वह अराजक तत्वों की आड़ लेते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबलों के जवान उनकी हर एक चाल को नाकामयाब करते आए हैं और करते रहेंगे। इसे लेकर यदि बात करें एक न्यूज एजेंसी की तो उसके अनुसार तत्वों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के वाहन पर पथराव किया। जवान क्रालपोरा के पास कोविड तैनाती ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए सैनिकों द्वारा हवा में फायरिंग की गई। कोई नुकसान या चोट की सूचना नहीं है।

LIVE TV