जमुई में तेजस्वी का एनडीए पर तंज, कहा 15 साल में बेरोजगारों की फ़ौज कड़ी कर दी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल {राजद } के नेता तेजस्वी यादव ने जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बेरोजगारों की फ़ौज कड़ी कर दी है। राजद की सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के फैसले पर मुहर लगेगी। युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा यही पर काम मिलेगा।

तेजस्वी यादव शनिवार को चकाई,जिनहरा, मांगोबंदर एवं सिकंदरा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने मतदाताओं से हाथ उठवाकर महागठबंधन के उम्मीदवारों चकाई से सावित्री देवी , झाझा से राजेंद्र यादव, जमुई से विजय प्रकाश तथा सिकंदरा में बंटी चौधरी को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया। तेजस्वी  ने भष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए भीड़ से सीधा संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि बिना घुस के थाना और ब्लॉक में काम होता है? भीड़ से जवाब ना में मिलते ही तेजस्वी ने सरकार हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल के शासन में भष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।

राजद नेता तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज एवं मुख्यमंत्री के विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर भी खूब तंज कसा और कहा कि 15 वर्षो के दौरान बिहार में सुई का भी एक कारखाना नहीं लग सका। इससे हमारे युवाओं को रोजगार के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है।

तेजस्वी यादव ने सरकार को विकास और रोजगार के मुद्दों पर भी जमकर घेरा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कारखाने लग गए होते तो यहां के बेरोजगारों को दूसरे प्रदेशों में पलायन नहीं करना पड़ता। तेजस्वी ने मंच पर आसीन लवली आनंद की ओर इशारा करते हुए कहा कि पति आनंद मोहन को सरकार द्वारा प्रताड़ित किये जाने का भी हिसाब लेने की अपील की।

LIVE TV