दबंगों से परेशान पीड़ित ने जिलाधिकारी के सामने किया आत्मदाह प्रयास, उसके बाद कुछ अलग ही हुआ

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद की जिलाधिकारी के जनता दर्शन के दौरान आज फिर एक फरियादी ने मिटटी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

जमीन विवाद

फरियादी ग्रामीण की जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा है। और इस कारण वह लखनऊ में पढ़ रही बेटी की फीस नहीं भर पाया था।

शुक्र रहा कि कलक्ट्रेट में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तेल डाल रहे ग्रामीण को पकड़ लिया। परेशान ग्रामीण के मामले कासगंज और लखनऊ जनपद से जुड़े होने के कारण जिलाधिकारी ने उसकी समस्याओं से हाथ झाड़ लिए।

लेकिन आत्मदाह के प्रयास का मुकदमा जरूर उसके खिलाफ दर्ज हो गया है।

जनपद कासगंज के सिनौडी सिकन्दरपुर वैश्य का मूल निवासी श्रीराम पुत्र मनोहर लाल मूल रूप से कंपिल के राईपुर चिनहटपुर में रह रहा है।

उसका आरोप है कि उसकी भूमि पर पर गाँव के दबंग कब्जा किये है। जिसके चलते मारपीट कर श्रीराम को घर से व गाँव से भाग दिया। दबंग उसका खेत कब्जा किये है।

श्रीराम ने बताया कि अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रधान पति का हत्यारा, था ईनामी गुंडा

मामले की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक रजनेश चौहान मौके पर पंहुचे और श्रीराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास की धारा 309 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि श्री राम ने ऐसी विवादित जमीन खरीद ली है, जिस पर बिक्रेता का ही कब्ज़ा नहीं था।

सरकारी स्कूल के उर्दू शिक्षक ने बच्चों को दिया ऐसा ज्ञान जिससे मच गया घमासान

ऐसे में प्रशासन और पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर सकती। अन्य मामले कासगंज और लखनऊ जनपद से जुड़े हैं। उसने नाजायज दवाब बनाने के लिए पेट्रोल डाला। इसलिए उनसके खिलाफ मुकदमा लिखाया जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV