
मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर बायोपिक का एक दौर चल चुका है. अब इस दौर में एक फिल्म शामिल होने जा रही है. भारत के पहले एस्ट्रोनॉट ‘राकेश शर्मा’ की लाइफ पर बायोपिक बनने वाली है. पहले इस फिल्म को लेकर आमिर खान से बातचीत चल रही थी. आमिर खान से बात ना बनने पर अब इस फिल्म में संजय दत्त, राकेश शर्मा के किरदार में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें –इजराइल की खूबसूरती ने जीता था पहली बार इंडिया का दिल!
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर बायोपिक के ट्रेंड को बरकरार रखते हुए वह एक फेमस व्यक्ति पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम उन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा रखा’ है. फिल्म में पहले आमिर खान काम करने वाले थे, पर अब इसमें आमिर की जगह संजय दत्त नजर आएंगे.
खबर के मुताबिक आमिर खुद यह फिल्म नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया है. इन दिनों आमिर अपनी फिल्म ‘ठ्ग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं. आमिर के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख अहम किरदार में नज़र आएंगे. यह फिल्म 2018 तक रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें –‘गोल्ड’ के बाद मौनी को मिली दूसरी बड़ी फिल्म
प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा संजय दत्त कि लाइफ पर बायोपिक बना रहे हैं. फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभाने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने अपना काफी वज़न भी बढ़ा लिया हैं. रणबीर हर जगह संजय के ही लुक में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में सुनील दत्त के किरदार को परेश रावल निभा रहे हैं. संजय की वाइफ मान्यता का किरदार दिया मिर्ज़ा निभा रही हैं. यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज़ होगी.