जब पटना की सड़कों पर जीप लेकर निकले लालू, वीडियो आया सामने
पटना से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू यादव एक अलग अंदाज में नजर आए। दरअसल, उन्होंने आज सुबह के वक्त वह खुद जीप चलाकर पटना की सड़कों पर घूमने निकले। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।
विधायक डब्लू सिंह, रामविलास पासवान के दोनों दामाद भी मौके पर ही थे। लेकिन लालू यादव गाड़ी पर बैठकर जीप को स्टार्ट किया और खुद निकल पड़े। हालांकि, गेट बंद था तो उन्होंने खुद खुलवाया और वो निकल पड़े। महिंद्रा की पुरानी जीप उनकी सबसे पहले गाड़ी है। सोशल मीडिया पर लालू यादव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।