जब अपने माता-पिता और बेटे की मौत पर सेलिना हो गईं थीं डिप्रेशन की शिकार, छोड़ना पड़ा था शहर…

बॉलीवुड में हमने कई ऐसे लोगों के बारे में सुना है जो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली जिन्होंने बताई अपनी कहानी कि वो क्यों चलीं गई थीं डिप्रेशन में. आपको बता दें कि इनका बॉलीवुड में सफर कुछ खास नहीं रहा था. कुछ फिल्मों में काम करने के बाद सेलिना ने दुबई के रहने वाले पीटर हॉग से शादी की थी। इन दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। सेलिना जेटली अब तीन बच्चों की मां हैं.

सेलिना

 

 

सेलिना जेटली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी सफर से लेकर निजी जिंदगी के बारे में भी ढेर सारे खुलासे किए। सेलिना जेटली ने खुलासा किया है कि वह अपने माता-पिता और एक बेटे के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं। इस डिप्रेशन ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया। इस दौरान सेलिना जेटली के पति पीटर हॉग ने उनका काफी साथ दिया। इतना ही नहीं सेलिना को संभालने के लिए पीटर ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी।

घर में लगाएं वास्तु के हिसाब से घड़ी, नहीं तो होंगी मानसिक और आर्थिक परेशानियां…

सेलिना जेटली ने कहा कि आप अपनी जिंदगी में तब सुकून नहीं पाते हैं जब आप महत्वपूर्ण और कीमती चीज खो देते हो। मेरे पिता गुजरे ही थे कि अचनाक से मेरी मां भी चल बसीं। माता-पिता मेरी जिंदगी को पूरा करते थे। वह काफी यंग और सेना से जुड़े दंपति थे। सच्चाई यह है कि आप अपने माता-पिता को खोने के बाद आपको कभी सुकून नहीं मिलता है।’ गौरतलब है कि सेलिना जेटली ने साल 2017 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई। जिसकी वजह वह और डिप्रेशन में चली गईं।

 

अपने पति के त्याग के बारे में जिक्र करते हुए सेलिना जेटली ने कहा कि, ‘जब में डिप्रेशन से जूझ रही थी तो पिटर ने मुझे संभालने के लिए अपने नौकरी छोड़ दी। क्योंकि दुबई छोड़ने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। पीटर ने मुझसे कहा कि चलो ऑस्ट्रिया वापस चलते हैं और सभी चीजों से संपर्क खत्म कर लेते हैं ताकि तुम बेहतर मसहूस कर सको।’

 

अपनी बात को खत्म करते हुए सेलिना जेटली ने कहा कि, ‘मेरे पति ने मुझे बहुत चीजों के लिए हमेशा सपोर्ट किया है। यहीं वजह है जो पिछले  साल से मैंने अपने डिप्रेशन का इलाज नहीं करवाया। आपको बता दें कि सेलिना जेटली ने बॉलीवुड की ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘खेल’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों जीता। वह आखिरी बार साल 2011 में फिल्म थैंक यू में नजर आई थीं।

 

 

LIVE TV