जन्माष्टमी वाले दिन गलती से भी न करें ऐसा…

जन्माष्टमी का त्यौहार आने ही वाला  है और ऐसे में लोगों के बीच इस त्यौहार की तैयारियों को लेकर उत्साह देखा  जा सकता है. बहुत से लोग व्रत रखेंगे, मंदिर जाएंगे, पूजा करेंगे और यह कोशिश करेंगे कि इस दिन हमें भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त हो जाए. लेकिन कई बार हमारे बहुत सावधानी रखने के बाद भी कोई न कोई गलती हो जाती है जिसका हमें एहसास भी नहीं होता है. मगर उनको शास्त्रों में निषेध माना गया है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं….

krishna

यह गलतियां न करें- 

* कहा जाता है भगवान श्री कृष्ण की पूजा में स्टील या लोहे के दीपक का प्रयोग नहीं किया जाता है इसलिए उनकी पूजा में पीतल, ताँबे या मिट्टी के दीपक का ही प्रयोग करें. इसी के साथ ही भगवान विष्णु या श्री कृष्ण के सामने जब भी दीपक जलाएं तो दीपक के नीचे थोड़े से अक्षत जरूर लगाए.

सही जगह कूड़ेदान ना रखने पर हो सकती हैं दिक्कते, इन उपायों को करने से सुखी रहेगा जीवन…
* ध्यान रहे कि पूजन के दौरान जो फूल हम भगवान को अर्पित करते हैं वह ताजा होने चाहिए. इसी के साथ पुराने फूलों को वहीं छोड़ने का काम ना करें उन्हें हटा लें.

* जन्माष्टमी पर, श्री कृष्ण की पूजा से पहले हो सके तो शाम को ब्रश करके पूजा करें अन्यथा कुल्ला तो अवश्य ही कर लें क्योंकि झूठे मुख चाहे आपने चाय ही क्यों ना पी हो, आप जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की पूजा में शामिल नहीं हो सकते.

* ध्यान रहे जन्माष्टमी पर साफ सुथरे वस्त्र पहने और एक बात का ध्यान रखें कि कभी भी जूट के वस्त्र या जूट के आसान का इस्तेमाल भगवान श्री कृष्ण के पूजा के दौरान ना करें.

* भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को अपनी पूजा में तुलसी दल बेहद प्रिय होता है इसलिए जन्माष्टमी पर कोई भी प्रसाद अर्पित करें तो उसमें तुलसी दल अवश्य मिलाकर अर्पित करें.

LIVE TV