जनाक्रोश रैली के जरिए ताकत दिखाने को तैयार शिवपाल यादव, कल करेंगे शुरूआत

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ। अपने सियासी सफर में अब सपा से अलग राह चुन चुके शिवपाल यादव पहली बार अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं। नई पार्टी के जरिए उनकी पहली रैली 9 दिसंबर 2018 को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होगी। जनाक्रोश रैली नाम दिया गया है और नारा है, हैं तैयार हम। इसी रैली कि तैयारियों का जायजा लेने रमाबाई रैली स्थल पहुंचे।

शिवपाल यादव की प्रतिष्ठा का बडा सवाल है जनाक्रोश रैली। शिवपाल सिह के समर्थन लिए नए नए स्लोगनों का इस्तेमाल शहर भर में हो रहा है। चौराहों चौराहों पर लगे होर्डिंग में शिवपाल को जननायक के रूप में पेश किया गया है।

यूपी की अग्निशमन सेवा में फायरमैन की सीधी भर्तियां शुरू, जल्दी करें आवेदन

शिवपाल की पार्टी सपा के असंतुष्ट नेताओं व कार्यकर्ताओं का मजबूत ठीहा बन रही है। साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले पेशेवर लोग भी उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं। सपा के आरोपो से सर्तक उनकी पार्टी एक ओर भाजपा पर तीखे हमले कर रही है तो दूसरी ओर सपा में शिवपाल के अपमान को भी मुद्दा बनाने में जुटी है। रैली कमान खुद शिवपाल ने संभाल रखी है।

इस मंदिर में होते हैं रोज नए चमत्कार, लेकिन यहाँ जाने का ये है नियम नहीं तो चली जाएगी जान

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कि यह रैली केंद्र व यूपी की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ है। महंगाई, बेरोजगारी तो कम नहीं हुई, उल्टे जीएसटी व नोटबंदी से जनता की मुसीबतें और बढ़ा दीं। जनता में इन सबको लेकर आक्रोश है। रैली के बाद पार्टी का लखनऊ में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। इसमें पुराने समाजवादियों को बुलाया जाएगा और खुल कर विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन होगा।

LIVE TV