
रिपोर्ट : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ जगदलपुर लकड़ी तस्कर अब ले रहे है रेलवे का सहारा, बीती रात जीआरपीएफ ने दन्तेवाड़ा से आ रही मालगाड़ी से 22 नग कीमती इमारती लकड़ी जब्त की है|
लकड़ी की कीमत करीब एक लाख बीस हजार बताई जा रही है जोकि बस्तर नक्सली और जंगल का क्षेत्र है|
पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम INX मामले में बहुत बुरा फंसे , घर पहुंची ईडी और सीबीआई…
जिसके कारण लकड़ी तस्कर बड़े पैमाने पर लकड़ी तस्करी करते हैं लकड़ी तस्करी करने के नए-नए प्रयोग भी करते हैं अब रेल को अपना निशाना बनाया है|
कहीं ना कहीं रेलवे के कर्मचारियों की मिला भगत के चलते लकड़ी तस्कर तस्करी कर रहे हैं| इसके साथ ही हम ये भी बताना चाहेंगे बैलाडीला से प्रतिदिन 10 से 15 माल गाड़ियां लोहे की गिट्टी भरकर विशाखापट्टनम की ओर जाती है और रेल जंगलों से होकर गुजरती है| लकड़ी तस्करों ने भी अब ट्रेन का सहारा लेना शुरू कर दिया है
मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालगाड़ी में कुछ लकड़ियां आ रही है जिसको लेकर रेलवे पुलिस ने ट्रेन की तलाशी के दौरान लोहे की गिट्टी के नीचे दबे 22 नग सागौन के चिरान को जब्त किया है|
टॉम क्रूज की पत्नी रह चुकीं इस एक्ट्रेस का हुआ जेमी फॉक्स के साथ ब्रेकअप, 6 साल का था रिलेशनशिप
सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब तस्कर रेलवे को भी नहीं छोड़ रहे रेलवे ने फॉरेस्ट विभाग को जप्त सागौन की चिरान सौंप दी