नहीं बदली हिंदुस्तानियों की पंसद, सनी को छोड़ इस एक्ट्रेस के साथ बिताना चाह रहे छुट्टियां

छुट्टियां बिताने के लिएमुंबई। हम इंडियन बॉलीवुड सितारों के दीवाने होते हैं. बच्चा हो या जवान सभी का कोई न कोई एक पसन्दीदा एक्टर जरुर होता है. कोई सलमान का फैन है तो कोई कटरीना का. कोई घंटो अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक पाने के लिए भीड़ में खड़े रहते है। कुछ तो उनके साथ छुट्टियां बिताने के लिए सब कुछ छोड़ने के लिये तैयार हैं। इसे लेकर एक सर्वे सामने आया है जिसमें हिंदुस्तानियों की चौंकाने वाली पसंद सामने आई है। बॉलीवुड़ में सनी लियोनी भले ही एक एक्ट्रेस के तौर पर जगह मिल गई है लेकिन अभी भी इंडियन की पहली पसंद नहीं बन पाई हैं।

एक सर्वे के परिणाम के अनुसार, एक्ट्रेस दीपिका के साथ छुट्टी मनाने की चाहत रखने वालों की फेहरिस्त सबसे लंबी है। 53 प्रतिशत भारतीय इनके साथ घूमने का ख्वाब पाले बैठे हैं। दूसरे नंबर पर एक्ट्रेस प्रियंका हैं। करीब 40.3 प्रतिशत प्रियंका चोपड़ा के साथ छुट्टी पर जाना चाहते हैं।

होटेल्स डॉट कॉम के सर्वे के मुताबिक, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: सनी लियोनी और जैकलीन हैं. पांचवे नंबर पर आलिया भट्ट हैं. वहीं पुरुष सिलेब्रेटी में सबसे ज्यादा 33.3 प्रतिशत भारतीय अमिताभ बच्चन के साथ छुट्टियों पर जाना चाहते हैं।

बॉलीवुड स्टार के दीवानों की दीवानगी केवल भारत तक सीमित नहीं हैं विदेशों में भी न जाने कितने इसे फैंस हैं जो बॉलीवुड सितारों के साथ समय बीतना चाहते हैं।

LIVE TV