छात्रों को मुर्गा बनाये जाने का वीडियो वायरल, BSA ने टीचर को किया निलंबित

Place:- Pilibhit

पीलीभीत के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक अध्यापक को निलंबित कर दिया ,अध्यापक की गलती इतनी थी की उसने दण्ड के स्वरूप में छात्राओं को क्लास में  मुर्गा बना दिया.

जिसका वीडियो उन्ही के विभाग के बने हुए ग्रुप में वायरल हो गया. मामला पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के स्कूल प्राथमिक विद्यालय संजय नगर का है.

video viral

इन दिनाे सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हाे रहा है वायरल विडियो मे विधालय के दाे छात्रों काे मुर्गा बनाया गया है लाइव टुडे की टीम ने जब वायरल विडियो की जानकारी निकाली ताे पता चला वायरल विडियो पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय संजय नगर का है ।

जहां प्रधान अध्यापक के रुप मे कार्यरत पारसमणि ने अपनी क्लास की दो छात्रों को शोर करने पर सजा के तौर पर क्लास में मुर्गा बना दिया,जिसका उनके ही विभाग ने विडियो बना लिया,और वीडियो विभाग के ग्रुप में वायरल कर दिया.

bsa ने भी ग्रुप में इस वीडियो को देखा और पुष्टि करने के लिये bsa देवेंद्र स्वरूप गांव संजय नगर पहुँच गए. छात्रों के घर पहुँच कर छात्र व उसके परिवार से bsa ने हकीकत जानी मामला सही पाने पर bsa ने अध्यापक पारस मनी को निलंबित कर दिया।

जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान हुए अनित हत्याकांड में आरोपी विजय धामा गिरफ्तार

वहीं मामले की जानकारी जब विधालय की सहायक अध्यापक शिल्पी गंगवार से ली ताे उन्हाेने बताया कि अध्यापक पारस मनी ने सभी छात्रों में से एक छात्र काे मॉनीटर बनाया था.

जिसकाे बाेला था अगर काेई छात्र शाेर करे ताे हमकाे बता देना लेकिन मॉनीटर बने छात्र ने शाेर करने पर दाे छात्रों काे मुर्गा बना दिया हालाँकि उस बक्त सहायक अध्यापक शिल्पी व नीरज गांव मे नामांकन आैर सर्वे के लिए गई थी।

LIVE TV