छात्रों के विरोध की भेंट चढ़ा एएमयू का गणतंत्र दिवस, जानें पूरा मामला

अलीगढ़:–अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तय कार्यक्रम के मुताबिक आज 71 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यातिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर तारिक़ मंसूर रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस सहित यूनिवर्सिटी के अन्य लोग भी एसएस हॉल साउथ स्थित स्ट्रेटची हॉल पहुँच गए।

कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद जैसे ही वीसी तारिक़ मंसूर ने बोलना शुरू किया छात्रों के एक गुट ने उनके संबोधन को बाधित करना शुरू कर दिया। इस दौरान काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी की प्रोक्टोरियल टीम ने दौड़ दौड़कर पकड़ा और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। सभी विरोध कर रहे छात्रों को टीम अपनी गाड़ियों में भरकर ले गई।

यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों व इन्वेस्टर्स को किया सम्मानित

वीसी तारिक़ मंसूर से जब इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ न बोलते हुए सिर्फ 71 वें गणतंत्र दिवस की बधाई सभी को दी। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को रिपब्लिक डे की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।

LIVE TV