छतरपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 14 मजदूरों की हालत गंभीर

छतरपुर में पटाखाछतरपुर| मध्य प्रदेश के छतरपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 14 मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए झांसी भेजा गया है। यह घटना मंगलवार की रात में हुई थी।

हरपालपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी आर.के. मिश्रा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि कस्बे के निकट गलान बस्ती में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार रात पटाखों में बारूद भरने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।

इस धमाके में कुल 14 मजदूर घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। 12 घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को उपचार के लिए झांसी भेज दिया गया।

मिश्रा के मुताबिक, विस्फोट की जांच के लिए सागर से हरपालपुर आई विशेषज्ञों की टीम घटना की जांच कर रही है। पटाखा बनाने का लाइसेंस अरुण कुमार के नाम से है, जो 2017 तक मान्य है। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

LIVE TV