मेरठ विश्‍वविद्यालय में ए‍डमिशन के लिए अब नहीं देना पड़ेगा पूरा विवरण 

चौधरी चरण सिंह विविमेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि ने अपनी स्‍नातक दाखिला प्रक्रिया को सरल बना दिया है। इसके लिए उसने एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार कराया है, जिसमें इंटरमीडिएट का रोल नम्‍बर डालते ही छात्र की सारी डिटेल एडमिशन फार्म में भर जाएगी। छात्र को अब फार्म में अपना विवरण भरने के लिए ज्‍यादा मशक्‍त नहीं करनी पड़ेगी। विश्‍वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया के सरलीकरण की कार्यवाही काफी समय से चल रही थी। इसके लिए विश्‍वविद्यालय ने एक साफ्टवेयर कंपनी की सेवाएं ली थीं।

दरअसल विश्‍वविद्यालय ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से पिछले तीन वर्षों के बोर्ड रिजल्‍ट का डाटा मांगा है। यह डाटा विश्‍वविद्यालय के एडमिशन साफ्टवेयर में फीड किया जाएगा। इस डाटा को दाखिले के आवेदन लिंक से जोड़ा जाएगा।

स्‍नातक में प्रवेश लेने वाले अभ्‍यर्थी जैसे ही विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन के लिए अपना इंटरमीडिएट का रोल नम्‍बर डालेंगे, छात्र का विवरण उसके स्‍नातक एडमीशन फार्म में भर जाएगा।

सीसीएस विश्‍वविद्यालय में स्‍नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो पांच जुलाई तक चलेगी। विश्‍वविद्यालय में दाखिले मेरिट के आधार पर हो रहे हैं और पहली मेरी लिस्‍ट एक जुलाई को जारी होगी।

चौधरी चरण सिंह विवि में एडमिशन शुरू

विश्‍वविद्यालय ने गत वर्ष की समस्याओं को देखते हुए इस बार ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ संशोधन किए हैं। प्रवेश समंवयक प्रोफेसर वाई विमला ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश के रजिस्‍ट्रेशन फार्म विवि की एडमिशन साइट www.ccsuonline.in के एडमिशन 2015-16 पर उपलब्ध होंगे।

छात्र-छात्रा को ई-कूपन तैयार करने के लिए अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर, कूपनों की संख्या और कूपन का मूल्य भरना होगा। इसको सबमिट करने के बाद छात्र/छात्रा को एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा।

इसके बाद वह अपने कूपन रकम का भुगतान डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग आदि से करेंगे। कूपन रकम का भुगतान करने के बाद छात्र-छात्रा द्वारा दिए गए ई-मेल/मोबाइल नंबर पर कूपन का सीरियल नंबर, 16 डिजिट का यूनिक कोड और रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा। जिसकी मदद से छात्र अपने कूपन का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के बाद छात्र-छात्रा को वैलीडेट ई-कूपन एंड रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर अपने ई-कूपन को वैलीडेट करना होगा। वैलीडेट एंड रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद पर्सनल इंफार्मेशन का पेज दिखेगा, जिस पर छात्र को अपनी समस्त जानकारी भरनी होगी।

LIVE TV