
REPORT:-DARPAN SHARMA/HAPUR
जनपद हापुड़ में तहसील चौराहे पर स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण किया। भारी संख्या में सपा के पूर्व मंत्री के स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता भी पहुँचे वही सपा पूर्व मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति पर गंदगी देख भड़क गए और भाजपा सरकार पर जमकर जमकर निशाना साधा इतना ही नही पूर्व राज्य मंत्री सुधाकर कश्यप ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया।
दरअसल आपको बता दें पूर्व राज्य मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप सपा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे थे। यहां उन्होंने बताया जनपद हापुड से जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने हापुड़ से जो जिला अध्यक्ष बनाया है। उन्हें पिछड़ी जाति के लोग दलित समाज के लोग बहुत खुश और शुभकामनाएं दे रहे है.
इस 9 साल की बच्ची के पास भी आया बॉलीवुड में काम करने का न्यौता
तो वही दूसरी तरफ सुधाकर कश्यप ने लोगों को विश्वास दिलाया कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह विपक्ष की तरह झूठे वादे नहीं करेंगे इतना ही नहीं सुधाकर कश्यप ने जब चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तो उन्होंने देखा कि मूर्ति के आस-पास काफी गंदगी और धूल मिट्टी मौजूद है वहां पर सफाई व्यवस्था ना के बराबर है जिसे देख सुधाकर कश्यप ने रोष जताया है व बीजेपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सफाई अभियान को भी नाकारा नाकाम बताया है।