चोरों को पकड़ने में पुलिस हो रही हैं नाकाम , ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव…

लोकेशन- लक्सर (उत्तराखण्ड)
संवाददाता- अनिल वर्मा (लक्सर पथरी)

पथरी थाना क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी के भाग 1 2 व 3 के निवासियों ने पथरी थाने का नारेबाजी करते हुए घेराव किया सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे जहां उन्होंने सीओ से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं और पथरी थाना पुलिस इन चोरियों का खुलासा करने में असमर्थ है।

 

 

क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर एक ही नेचर की कई चोरियां हो चुकी हैं जो बहुत ही निंदनीय है ग्रामीणों ने बढ़ते चोरी के मामलों को लेकर सीओ से आश्वासन मांगा वही सीओ राजन सिंह ने ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता देख 15 दिन में सभी चोरियों का खुलासा करने व रात्रि गश्त बढ़ाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।

 

संविधान दिवस के मौके पर कार्यालयों में अधिकारियों को दिलाई गई ये शपथ

जहां कुछ ग्रामीणों ने पथरी थाना अध्यक्ष पर क्षेत्रीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार व गलत भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि यदि 15 दिनों में चोरियों पर कोई उचित कार्यवाही या खुलासा नहीं किया जाता है तो 15 दिन के बाद सभी ग्रामीण एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद में धरना देंगे और पथरी थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह को हटाने की मांग करेंगे क्योंकि चोरियों का खुलासा ना होना और लगातार क्षेत्र में चोरी जैसी वारदात बढ़ना पथरी थाना अध्यक्ष कार्यशैली पर सवाल उठाता है।

LIVE TV