चैम्पियंस लीग में रियल से मिली हार से नाखुश हैं कोच सिमवन

चैम्पियंस लीगमेड्रिड| स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमवन ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड से मिली हार पर नाखुशी जाहिर की है। रियल ने सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में घरेलू मैदान पर खेलते हुए एटलेटिको को 3-0 से हराया, जिसके चलते एटलेटिको की लगातार दूसरी बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचने का राह बेहद कठिन हो चुकी है।

मंगलवार रात खेले गए इस मैच में रियल के लिए तीनो गोल स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किए थे।

मंगलवार की रात हुए मैच में एटलेटिको एक भी शॉट विपक्षी टीम के गोलपोस्ट पर लगाने में नाकाम रहा, जिस पर सिमवन बुरी तरह भड़के हुए नजर आए।

सिमवन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम खुद को एटलेटिको कहते हैं और हम ऐसा कर पाने में सक्षम हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं इस समय बेहद शांत महसूस कर रहा हूं, पहले से कहीं अधिक शांत। हम अब अगले मैच में कुछ असंभव सा करेंगे।”

रियल और एटलेटिको के बीच सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मैच अगले सप्ताह खेला जाएगा।

रियल के कोच जिनेदिन जिदान का मानना है कि दूसरे चरण में क्लब को और भी मेहनत करने की जरूरत है।

जिदान ने कहा, “हमारा प्रदर्शन शानदार था और हमने तीन गोल दागे। टीम ने अच्छा काम किया और इससे हम खुश हो सकते हैं। मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।”

जिदान ने कहा, “अभी दूसरा चरण खेलना बाकी है और मैच के समापन से पहले कुछ भी हो सकता है।”

LIVE TV