चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े 38 गोवंश, तीन तस्कर गिरफ्तार

REPORT- RAM SRIVASTAV

हरदोई- उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गोवंश को लेकर गंभीर नजर आ रही है लेकिन उसके बाद भी गोवंश की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गोवंश की तस्करी के ताजे मामले हरदोई में सामने आए हैं।

जहां दो अलग-अलग थाना इलाकों में पुलिस की चेकिंग के दौरान 38 गोवंश बरामद किए गए हैं। एक जगह पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दुसरे मामले में गोवंश के तस्कर पुलिस को देख कर ट्रकों में भरे गोवंश लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस दोनों घटनाओं में गोवंश की तस्करी करने वाले रैकेट का पता लगाने में जुटी हुई है।

हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके में रात के अंधेरे में डीसीएम से बरामद यह वह गोवंश है जो तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस चेकिंग के दौरान डीसीएम से ले जाए जा रहे यह गोवंश और तीन गौ तस्कर पकड़े गए हैं।

जबकि सांडी थाने में पुलिस की चेकिंग देखकर गोवंश से भरे दो ट्रक में गौ तस्करी करने वाले अपराधी ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए।

अवैध खनन के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, शासन-प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

पुलिस ने फिलहाल तीनो वाहनों में बरामद गोवंश को गौशालाओं से लेकर लोगों की सुपुर्दगी में दिया है। वही एक ही रात में पुलिस चेकिंग के दौरान दो जगहों पर गोवंश की बरामदगी के बाद पुलिस गोवंश की तस्करी करने वाले पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी हुई है।

LIVE TV