‘चेहरा’ के पोस्टर में नहीं मिली रिया चक्रवर्ती को जगह
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘चेहरा’ के पोस्टर से रिया का चेहरा गायब कर दिया गया है। इस फिल्म को रिलीज करने की तारीख का भी एलान कर दिया गया है। जो रिया के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं दूसरी ओर रिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
फिल्म चेहरा एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। मूवी को इसी साल 30 अप्रैल को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। इसकी जानकारी खुद बिग बी ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘चेहरा से बड़ा कोई नकाब नहीं होता! चेहरे को बेनकाब करें, बहुप्रतीक्षित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म थियेटर में 30 अप्रैल 2021 को आएगी’।
इस फिल्म में सुशांत सिंह की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को भी कास्ट किया गया था। लेकिन पहले पोस्टर में ही न तो उनका चेहरा है न ही कहीं उन्हें टैग किया गया है। रिया सुशांत की मौत के बाद बड़े विवादों में फंस गई थीं। यहां तक कि एनीसीबी, सीबाआई और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही थीं। ड्रग्स के मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
इसके बाद से ट्विटर यूजर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि रिया का करियर अब खत्म है। एक यूजर ने लिखा ‘रूमी जाफरी ने रिया चक्रवर्ती को लेकर पिक्चर बनाने की बात कही थी लेकिन क्या जान बूझकर दिखाया नहीं जा रहा? रिया चक्रवर्ती को जनता की नाराजगी दिख चुकी है। रूमी जाफरी हो या बॉलीवुड में कोई और जिसने भी इस लड़की के साथ पिक्चर बनाई तो सुपर फ्लॉप पिक्चर होगी’।