
इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 12 अब अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने जगह बना ली है। बाकि दो टीमों का अभी तय होना बाकी है। इस सीजन में अगर किसी टीम ने अपने प्रदर्शन से किसी को हैरान किया है तो वो है दिल्ली कैपिटल्स।
रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रन से मात देकर दिल्ली ने 16 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर जगह बना ली। इसके अलावा प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम भी बन गई। दिल्ली से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
2012 के बाद से दिल्ली की टीम के प्रदर्शन में आ रही थी गिरावट
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ टीम में किए गए बदलावों की वजह से भी ये मुमकिन हो सका है। 2012 के बाद से दिल्ली का प्रदर्शन हर सीजन में निराशाजनक रहता था। ऐसा भी नहीं था कि टीम के अच्छे खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन कुछ तो कमी थी जिसकी वजह से टीम का प्रदर्शन हर साल गिरता जा रहा था।
इन बदलावों से टीम आज पॉइंट टेबल में टॉप पर
ऐसे में IPL 2019 के शुरु होने से पहले टीम में कई बदलाव किए गए। सबसे पहले तो टीम का नाम बदला गया। दिल्ली डेयरडेविल्स की जगह दिल्ली कैपिटल्स किया गया।
इस टीम का मालिकाना हक पार्थ जिंदल (JSW Group) और किरण कुमार (GMR Group) के पास है। 2019 के सीजन में दिल्ली की टीम नए नाम, नई जर्सी और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी।
जानिए गृह मंत्रालय की पहल पर आज से KBC की शुरुआत…
इसके अलावा सौरव गांगुली, रिकी पॉन्टिंग और मोहम्मद जैसे सलाहकार भी टीम के साथ जुड़े, जिसका फायदा टीम को हुआ। ये तीनों लगातार युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं।
खिताब तक पहुंचने की राह अभी है मुश्किल
दिल्ली की टीम इस सीजन में 12 मैच खेल चुकी है, जिसमें 8 जीत के साथ उसके 16 पॉइंट हैं और अंक तालिका में टीम पहले पायदान पर है। युवा खिलाड़ियों से सजी ये टीम अब खिताब की दावेदार भी मानी जा रही है।
हालांकि अभी प्लेऑफ का मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। वहीं चेन्नई तो खिताबी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।