चेन्नई टेस्ट में दिग्गजों की वापसी के कारण नहीं मिल सकता गाबा में जीत दिलाने वाले 5 प्लेयर्स को जगह

ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे भारतीय खिलाड़ी 5 फरवरी को इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने गाबा में मिली यादगार जीत के बाद इस मैच का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, गाबा की जीत के पांच हीरो चेन्नई टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं।

नटराजन पहले ही टीम से बाहर हैं उनके अलावा मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी बाहर होना पड़ सकता है। चलिए यह जानने की कोशिश करते हैं इन खिलाड़ियों को बाहर क्यों होना पड़ सकता है।
मयंक अग्रवाल ओपनिंग बैट्समैन हैं, लेकिन गाबा में वे मिडिल ऑर्डर में खेले थे। चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के ओपनिंग करने की उम्मीद है। वहीं, विराट के लौटने से मिडिल ऑर्डर में भी अग्रवाल के लिए जगह नहीं बचती है।

सुंदर और अश्विन के एक साथ खेलने की उम्मीद कम
वॉशिंगटन सुंदर को गाबा में रविचंद्रन अश्विन की जगह मौका मिला था। अब अश्विन फिट हैं। टीम इंडिया आम तौर पर घरेलू पिचों पर अलग-अलग वेरायटी के स्पिनर उतारती है। इसलिए अश्विन और सुंदर दोनों का एक साथ खेल पाना मुश्किल लगता है। इंग्लैंड के खिलाफ लेफ्ट आर्म स्पिनर और रिस्ट स्पिनर के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए मुमकिन है कि अश्विन के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिले। इस स्थिति में सुंदर बाहर हो जाएंगे।

गाबा में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी। चेन्नई में दो तेज गेंदबाज ही उतरेंगे। नटराजन पहले से बाहर हैं। उनके बाद शार्दूल ठाकुर के बाहर होने की बारी आती है। अगर दो तेज गेंदबाज खेलते हैं तो बुमराह और इशांत शर्मा का दावा ज्यादा मजबूत है। इस स्थिति में मोहम्मद सिराज को भी बाहर होना पड़ सकता है। अगर टीम इंडिया तीन पेसर और दो स्पिनर के साथ उतरती है तो सिराज को मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा की थी। गाबा में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण यह घोषणा मैच से एक घंटे पहले की गई, लेकिन अब जबकि ज्यादातर खिलाड़ी फिट होकर लौट आए हैं तो मुमकिन है कि चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट के लिए 4 फरवरी की शाम भारतीय प्लेइंग-11 की घोषणा हो जाए। तभी पता चलेगा कि वास्तव में गाबा में जीत दिलाने वाले कितने हीरो इस मैच से बाहर होते हैं।

LIVE TV