चूहों से हारी रेलवे ने दी सुपारी

चूहोंलखनऊ। चूहों के बढ़ती संख्या और उत्पाात से परेशान रेलवे ने अब इन्हें ठिकाने लगाने के लिए एक निजी कंपनी को सुपारी देना का फैसला किया है। इस काम के लिए रेलवे ने निजी कंपनी को 4.76 लाख रूपए का ठेका दिया है। जिससे रेलवे का हर माह लगभग 35 हज़ार रूपए व्यरय होगा, जिससे यात्रियों को इनके आतंक से बचाया जा सके।

चूहों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के  प्लेयटफार्मो को गहराई तक खोदा है

इतना ही नही इन चूहों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के तमाम प्लेयटफार्मो को काफी गहराई तक खोद डाला है, जिसकी वजह से इनका आधार काफी खोखला और कमजोर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी फाइलें और माल खानें में यात्रियों का रखा सामान इन मूश्कों के खासतौर पर निशाने पर रहता है।
पिछले तीन सालों में यह रेलवे का दूसरा प्रयास है जब वह इन चूहों के खात्मेंल के लिए किसी निजी कंपनी का सहयोग लिया जा रहा है। इससे पहले जिस कंपनी को 2013 में यह काम सौपां गया था वह पूरी तरह विफल रही थी।
रेलवे अधिका‍रियों के मुताबिक इन चूहों की वजह से इस साल रेलवे को तकरीबन 10 लाख रूपए का नुकसान हो चुका है, जिसकी वजह से रेलवे कर्मचारी ही नही वैंडर्स और तमाम यात्रियों को भी असुविधा उठानी पड़ रही है।
रेलवे के अनुसार क्ला र्क रूम में रखा सामान भी इनसे बचा पाना मुश्किल हो गया है । यात्रियों के सामान को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी है क्योंकि रेलवे को यात्रियों का सामान खराब होने के बदले हर्जाना चुकाना पड़ता है।
वहीं जिस कंपनी को टंडर मिला है उसके अनुसार वह इससे निपटने के लिए सिर्फ स्टेंशन ही नही बल्कि इसके आस-पास की बिल्डिंग और यार्ड पर भी कार्रवाई करेंगे। और इन चूहों को मारने के लिए विश्व स्वास्थ संगठन के मानकों के मुताबिक वह जहरीलें पदार्थो को खाने की चीज़ों में मिलाकर रखने की रणनीति बना रहें है।

LIVE TV