चुनाव से पहले केंद्र की सौगात, 901 करोड़ की योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय योजनाओं की सौगात राज्य को मिल रही है। पीएम मोदी इसी कड़ी में रविवार को 901 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। आपको बता दें कि पीएम 13 सितंबर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की बिहार से जुड़ी हुई 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

वर्चुअल सभा के माध्यम से पीएम इन योजनाओं का तोहफा बिहार को देंगे। सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक पारादीप-हल्दिया पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ रुपये की लागत की 193 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ ही बांका की 131 करोड़ की लागत की एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन भी किया जाएगा।

LIVE TV