चुनाव नतीजे आने में हो सकती है देरी, बीजेपी चल रही है कांग्रेस से आगे

 

प्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गया है. इस बार चुनाव नतीजे दोपहर बाद ही आने की संभावना है. वहीं कश्मीर संभाग की सीटों पर नतीजे सबसे पहले आएंगे. चुनाव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ईवीएम के अलावा वीवीपैट से मिलान और पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग की वजह से चुनाव नतीजे आने में ज्यादा समय लग सकता है.

कश्मीर

जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए राज्य में दस मतदान केंद्र और 87 काउंटिंग हालों में शुरू हो गई है. 55 विशेष पर्यवेक्षकों की निगरानी में मतगणना कार्य पूरा होगा. लद्दाख में दो मतगणना केंद्र बनाए गए है वहीं अन्य पांच लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. कश्मीरी विस्थापितों के वोटों की गणना के लिए जम्मू, उधमपुर और नई दिल्ली में मतगणना केंद्र बनाए गए है.

मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव 20413 वोटों से शरद यादव से आगे

इसी के साथ बारामुला लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी इंजिनियर रशीद पीपल्स कांफ्रेंस के रजा एजाज अली से 743 वोटों से आगे चल रहे हैं. अनंतनाग लोकसभा सीट पर कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर नेशनल कांफ्रेंस के हस्नान मसूदी से एक वोट से आगे चल रहे हैं. उधमपुर-डोडा लोकसभा सीट पर बीजेपी 4082 वोटों से आगे चल रही है. जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलट की गिनती के बाद बीजेपी 50 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

 

 

 

LIVE TV