चुनाव ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवान हुए हादसे का शिकार, 4 जवान और 1 ड्राइवर हुए घायल !

रिपोर्ट-विवेक दुबे

इटावा : जनपद में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी ड्यूटी करने जा रहे जवान हादसे का शिकार हो गए । इस हादसे में 4 बीएसएफ के जवान सहित 1 ड्राइवर घायल हुआ जिसका इलाज किया जा रहा है ।

इटावा में लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर जिप्सी से जा रहे जवानों की गाड़ी और स्विफ्ट डिज़ायर की आपस में भिड़ंत हो गयी । हादसा उस वक़्त हुआ जब बीएसएफ जवान अपनी लोकसभा चुनाव की ड्यूटी चार्ट के तहत अपनी डियूटी के समय इलाके मे ड्यूटी पर निकले ।

उसी वक्त ग्वालियर बस स्टैंड के पास स्विफ्ट डिजायर और जवान की जिप्सी की भिड़ंत हो गयी । इस भिड़ंत में 4 जवान और पुलिस लाइनर ड्राइवर सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया ।

कार में लगी अचानक आग , कई बार फ़ोन करने पर भी नहीं आयी फायर ब्रिगेड की गाड़ी !

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी जवानों का इलाज किया जा रहा है । जिसके बाद जवानों को इलाज के ड्यूटी से रिलीव किया जाएगा और उनकी जगह दूसरे जवानों की तैनाती की जाएगी ।

इस तरह के हादसे हमारे समाज के लिए बेहद ही खतरनाक ही जिस तरह ये जवान जो हमारी रक्षा के लिए रहते हैं वो ही हादसे का शिकार हो गए उसी तरह आप और हम जैसे लोग भी हो सकते हैं । तो हमे यह कोशिश करनी चाहिए की वाहन देखभाल कर चलायें और सड़क नियमों का पालन करें ।

 

LIVE TV