कार में लगी अचानक आग , कई बार फ़ोन करने पर भी नहीं आयी फायर ब्रिगेड की गाड़ी !

रिपोर्ट – ललित पंडित

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली एरिया के दादरी बाईपास पर एक तेज रफ्तार होंडासिटी कार में भीषण आग लग गयी । फायर विभाग को सूचना देने के एक घण्टे बाद भी फायरकर्मी नहीं पहुँच पाए ।

फायर विभाग की लापरवाही के चलते पूरी गाड़ी आग में जलकर खाक हो गयी । वहीं हादसे में ड्राइवर व गाड़ी मालिक ने गाड़ी से कूदकर  अपनी जान बचायी ।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर एक तेज रफ्तार होंडासीटी कार में अचानक से आग लग गई । आग लगते ही कार में बैठे गाड़ी के मालिक नीरज व कार के ड्राइवर साजिद ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई ।

राजधानी में आइसक्रीम पार्लर के अंदर चली गोली , पुलिस ने की मामले को छुपाने की कोशिश !

गनीमत रही कि आग लगते ही कार में सवार दोनों कार के बाहर कूद गए वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था । वहीं देखने वाली बात यह है कि सूचना मिलने के घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिसके चलते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई ।

कार मालिक का कहना है कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो हो सकता था कि आग को पूरी तरह से बुझाया जा सकता था और यह हादसा टल सकता था ।

वहीं देखने वाली बात है कि गर्मियों की शुरुआत होते ही वाहनों में आग लगने का दौर भी शुरू हो गया है लेकिन उसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया है ।और कोई भी चौकसी अपने कार्य के प्रति नहीं रख रहे हैं ।

 

LIVE TV