चुनाव को लेकर गौतम गंभीर ने किया नकारात्मक राजनीति…

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी गौतम गंभीर ने दो वोटर आईडी रखने के आरोपों का जवाब दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंदी आतिशि पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपके पास विजन नहीं होते हैं और पिछले 4.5 साल में आपने कुछ नहीं किया हो तो आप ऐसे आरोप लगाते हैं, इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा।

 

 

gautam gambhir

 

बता दें की गंभीर ने आगे कहा कि जब आपके पास विजन होगा तो आप ऐसी नकारात्मक राजनीति नहीं करेंगे। जहां आतिशि ने गौतम गंभीर पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने इसे लेकर तीस हजारी कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई है। जहां इस मामले की सुनवाई 1 मई को होगी।

 

यहाँ पेड़ से निकलकर दर्शन देते हैं हनुमान जी, करते हैं सारी मुश्किलों का समाधान

 

देखा जाये तो आतिशि का कहना हैं की क्रिकेटर से राज‍नीति में किस्मत आजमाने उतरे गौतम गंभीर के पास करोलबाग और राजेन्द्र नगर के अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड हैं। लेकिन उन्होंने नॉमिनेशन फाइल करते वक्त रिटर्निंग ऑफिसर को इसकी जानकारी नहीं दी।

जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से गंभीर को वोट नहीं देने की अपील की , उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ न करें।

वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने भी गंभीर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेटर हैं अनजाने में गलती हो गई होगी। और साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनसे अपने वोटर कार्ड नहीं संभाले जाते तो पूर्वी दिल्ली कैसे संभाली जाएगी।

गौतम गंभीर को जब से लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है तब से वह विवादों में हैं. नामांकन से लेकर अब तक उनके खिलाफ कई शिकायतें हो चुकी हैं. गंभीर पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोपों के बीच उनके खिलाफ एक मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई. उनके ऊपर बिना इजाजत रैली करने का आरोप हैं।

 

LIVE TV