चुनाव के लिए अब प्रत्याशी इस तरह से भर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन, चुनाव आयोग की तैयारी जारी

बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने का मौका मिल सकता है। इस दिशा में भारत निर्वाचन आयोग ने पहल भी की है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों को ऑनलाइन नामांकनपत्र दाखिल करने के लिए पत्र भेजा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्याशियों के ऑनलाइन नामांकन को लेकर सोमवार को आयोग द्वारा मॉक ट्रायल का प्रशिक्षण राज्य के पदाधिकारियों को भेजा जाएगा।

आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन के मॉक ट्रायल की अनुमति दी गयी है। इसमें प्रत्याशी अपना पूरा विवरण भर नामांकनपत्र को ऑनलाइन जमा करेंगे। इसी के साथ इस प्रक्रिया के लिए प्रत्येक प्रत्याशी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के सुविधा पोर्टल पर खुद ही रजिस्टर करेगा। इसी के साथ ऑनलाइन नामांकनपत्र जमा करने वाले प्रत्याशियों को यह सुविधा भी होगी कि वह तीन दिन के भीतर अपना आवेदनपत्र फिजिकल जमा कर लें। तीन तिथियों में आरओ द्वारा प्रत्याशी को निर्धारित टाइम स्लॉट दिया जाएगा जिसमें वह उपस्थित होकर नामांकनपत्र दाखिल कर सके।

LIVE TV