चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग में तीन की मौत, एक गंभीर

रंजिशबांदा। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर रविवार को की गई फायरिंग में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चौथे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला जिले के के राठ थाना क्षेत्र के अकौना गांव  का है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान के चुनाव को लेकर पराजित उम्मीदवार के पति पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ सड़क निर्माण करा रहे महिला ग्राम प्रधान जुलैखा के पति की खोज में वहां पहुंचे, लेकिन उनके पति महबूब वहां नहीं मिले, जिसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे मजदूर बाबूलाल (38), उसके पिता धनीराम (57) और लोधी (46) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर परमेश्वरी दयाल उर्फ खिल्लू (36) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है।

एसपी ने बताया कि इस मामले में पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान लालदिमान के साले हरचरन व करन, भतीजे जितेंद्र और महेश के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कर उनकी तलाश की जा रही है।

LIVE TV