चुनावी मैदान: भाजपा की पारंपरिक सीट पर अमित शाह की जीत पक्की मानी जा रही है

 

लोकसभा सीट पर आए रुझानों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आगे चल रहे हैं. अमित शाह इस सीट पर 255,372 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस वीआईपी लोकसभा सीट से शाह की जीत तय मानी जा रही है. गांधीनगर, गुजरात की राजधानी है और भारतीय जनता पार्टी की पारंपरिक सीट मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कई दशकों तक एकक्षत्र राज किया.

amit shah

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आडवाणी यहां से 1998 से लेकर 2014 तक के चुनाव जीतते रहे, लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट से अमित शाह को मैदान में उतारा. गांधीनगर सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी 1991 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

कर्नाटक: जेडीएस के राज्य अध्यक्ष विश्वनाथ दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने अमित शाह को चुनौती देने के लिए डॉक्टर सीजे चावड़ा को मैदान में उतारा था. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के चावड़ा अमित शाह से काफी पिछड़ते हुए दिख रहे हैं.

 

जानकारी के मुताबिक इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांधीनगर उत्तर, घाटलोडिया, साबरमती, कलोल, वेजलपुर, साणंद, नारणपुरा विधानसभा सीट आती हैं। 2014 में इस सीट पर लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस के ईश्वरभाई पटेल को करारी शिकस्त दी थी. लालकृष्ण आडवाणी को 773,539 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के  ईश्वरभाई पटेल को 290,418 वोट मिले थे.

LIVE TV