चुनावी जज़्बा : 114 साल की बुजुर्ग महिला वोटर को सलाम, देशहित में किया योगदान !

रिपोर्ट – शेषधर तिवारी

कौशाम्बी:  जहां एक ओर निर्वाचन आयोग युवा मतदाताओं को जागरूक करने मे एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहा है | वहीं एक बुजुर्ग मतदाता ने अपना जज़्बा दिखाते हुए अपने मत का पूर्ण रूप से इस्तेमाल किया |

ये वो महिला हैं जो किसी भी युवा से कम नहीं हैं और कौशाम्बी मे मतदान करने मे किसी से पीछे नहीं रहीं | कौशाम्बी मे चल रहे मतदान में आज सुबह अजुहा कस्बे के कृष्णा नगर पोलिंग बूथ पर जंहा एक तरफ युवा वोटर मतदान के लिए लाइन में लगे थे |

वहीं दूसरी तरफ एक इतिहास रचते हुए और किसी युवा से अपने आप को कम न समझते हुए एक 114 साल की बुज़ुर्ग वोटर सुहभीति यादव ने आज आपने मत का प्रयोग किया और एक सफल और अच्छी सरकार बनाने के लिए अपना मत का इस्तेमाल कर देश एक हित में थोड़ा-सा योगदान किया |

अमेरिका सिखाएगा ईरान को सबक, उठाया ये क़दम !

अगर इन्हीं महिला की तरह सारा देश जागरूक हो जाये तो जल्द ही हम अपने देश के विकास के लिए आगे बढ़ने लगेंगे |

हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो ये सोचते हैं की उनके एक वोट से क्या होगा और अपना वोट देना ज़रूरी नहीं समझते हैं जिससे होता ये है की ऐसी सरकार बन जाती है जो कोई काम नहीं करती और हम ही बाद में उससे कोसते हैं |

तो करना ये है कि आलसी नहीं जागरूक बनें और अपने मत का इस्तेमाल करें |

 

LIVE TV