अमेरिका सिखाएगा ईरान को सबक, उठाया ये क़दम !

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका ईरान को यह ‘स्पष्ट’ संदेश भेजने के लिए पश्चिम एशिया में ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन करियर स्ट्राइक ग्रुप’ और एक बॉम्बर टास्क फोर्स तैनात कर रहा है ताकि अमेरिकी हितों या उसके सहयोगियों पर हर हमले से ‘निर्ममता’ के साथ निपटा जा सके.

बोल्टन ने रविवार को कहा कि ईरान से मिले कई परेशान करने वाले और तनाव बढ़ाने वाले संकेतों एवं चेतावनियों के जवाब में पश्चिम एशिया में ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन करियर स्ट्राइक ग्रुप’ और एक बॉम्बर टास्क फोर्स तैनात करने का निर्णय लिया गया है.

बोल्टन ने बताया कि इन तैनातियों का मकसद ईरानी शासन को यह स्पष्ट संदेश देना है कि अमेरिकी हितों या हमारे सहयोगियों पर हर हमले से निर्ममता से निपटा जाएगा.

मोदी का हमला – “कांग्रेस में दम है तो राजीव गाँधी के नाम पर लड़कर दिखाए चुनाव !”

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ईरानी शासन के साथ युद्ध नहीं चाहता, लेकिन हम किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, भले ही वह छद्म हो, इस्लामिक रेवल्यूशनरी गार्ड कोर या फिर ईरानी बलों का हमला हो.

हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि बोल्टन किस ईरानी खतरे की बात कर रहे थे. फारस की खाड़ी में यूएस और ईरानी नेवी दोनों तैनात हैं लेकिन ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है.

बोल्टन की टोन से ऐसा लग रहा था कि अब यूएस-ईरान के बीच तनाव बढ़ने वाला है. एक दिन पहले ही ईरान की सरकार ने चिंता जताते हुए कहा था कि बोल्टन और उनके दूसरे सहयोगी मिलकर ट्रंप प्रशासन को एक नए युद्ध में ढकेलने की कोशिश कर रहे हैं.

 

LIVE TV