चीन में 1000 सालों बाद सबसे भारी बारिश, 12 लोगों की मौत

चीन के मध्य हेनान प्रांत में बारिश और बाढ़ की वजह से बुधवार यानी आज कई सड़के पानी से ढकी रही। इसकी राजधानी झेंगझोऊ सबसे ज्यादा प्रभावित रही जिसके तहत मौसम विभाग ने कहा कि 1,000 वर्षों में यह सबसे भारी बारिश थी। सरकार ने कहा कि पीली नदी के किनारे 12 मिलियन से अधिक की आबादी वाले झेंगझोऊ में, बाढ़ से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लाख ​​से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Image

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हेनान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में मंगलवार शाम चार से पांच बजे के बीच रिकॉर्ड 201.9 मिलीमीटर बारिश हुई। झेंगझोऊ नगर केंद्र में मंगलवार को 24 घंटे में औसतन 457.5 मिमी बारिश हुई।

तेज़ बारिश के चलते कई जगह पानी भर जाने के कारण शहर में ट्रैफिक ठप पड़ गया। करीब 80 से ज्यादा बस सर्विस को सस्पेंड करना पड़ा। इसके अलावा 100 से ज्यादा के रूट डायवर्ट किए गए। वहीं सबवे टनल में जलजमाव की वजह से तालाब जैसा मंजर देखने को मिला। बारिश का पानी शहर की ‘लाइन फाइव’ की सबवे टनल में चला गया, जिससे एक ट्रेन में कई यात्री फंस गए। यात्रियों को पानी में डूबकर सफर करना पड़ रहा है। दूसरी ओर झेंगझोऊ रेलवे स्टेशन पर 160 से अधिक ट्रेनें रोकी गई। साथ ही झेंगझोऊ के एयरपोर्ट पर शहर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द की गई हैं। आंधी तूफान से प्रभावित शहर में कुछ जगहों पर बिजली और पेयजल सेवाएं भी बंद हैं।

LIVE TV