चीन में हवाई कलाबाजी दिखाते दक्षिण अफ्रीकी पायलट की मौत

चीन लांझोऊ । पश्चिमोत्तर चीन के गांसू प्रांत में शनिवार सुबह एक कार्यक्रम के दौरान हवा में कलाबाजियां करता विमान एक्सए 42 सीधे जमीन पर आ गिरा, जिससे पायलट की मौत हो गई।

आयोजक ने पुष्टि करते हुए कहा कि झांगे शहर के दांशिया हवाईअड्डे पर आयोजित पहले सिल्क रोड इंटरनेशनल जनरल एविएशन कन्वेंशन में घटी इस दुर्घटना में पायलट पॉल स्मिथ की मौत हो गई। हालांकि इस घटना में जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ।

चीन में पायलट की मौत की जांच शुरू

एक दर्शक द्वारा प्रदान किए गए वीडियो क्लिप से पता चला कि विमान ने हवा में गोता लगाने के दौरान नियंत्रण खो दिया और हवाईअड्डे के रनवे से 100 मीटर की दूरी पर गोबी रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हालांकि इस घटना में जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद अमेरिकी विमानों ने अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

LIVE TV