चीन ने रोका 90 पाकिस्तानी दुल्हनों का वीजा, कारण देह-व्यापार !

चीनी दूतावास ने 90 पाकिस्तानी दुल्हनों का वीजा रोक दिया है. इसी महीने पाकिस्तानी लड़कियों से चीनी नागरिकों की फर्जी शादियां और उनसे देह व्यापार कराने की खबरें सामने आई थीं.

पाकिस्तान में चीन के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन लिजियान झाओ ने मंगलवार को कहा कि इस साल चीनी नागरिकों के 140 आवेदन प्राप्त हुए हैं जो अपनी पाकिस्तानी दुल्हनों के लिए वीजा चाहते हैं.

उन्होंने कहा, 50 पाकिस्तानी दुल्हनों को वीजा दिए गए हैं जबकि बाकी लोगों के वीजा अभी खारिज कर दिए गए हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में दूतावास को ऐसे 142 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि इस साल शुरुआती महीनों में ही 140 आवेदन आ गए हैं.

पाकिस्तानी सरकार ने ‘फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी’ को मामले की जांच का आदेश दिया है. शादी की शर्त पर पाकिस्तानी लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की गरीब लड़कियों को अच्छे जीवन और पैसे का लालच देकर चीनी मर्दों से शादी कराई जा रही थी. पाकिस्तान में चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर में कई चीनी नागरिक काम कर रहे हैं और वे अवैध मैचमेकिंग सेंटरों के जरिए पाकिस्तानी लड़कियों को फंसा रहे हैं.

ये केंद्र चीनी पुरुषों के फर्जी दस्तावेज जारी करते हैं और उन्हें ईसाई या मुसलमान दिखाते हैं. अधिकतर पाकिस्तानी लड़कियां मानव तस्करी या वेश्यावृत्ति का शिकार बन रही हैं. कुछ लड़कियों को चीन से बाहर भी वेश्यावृत्ति के लिए भेजा जा रहा है.

भारत की नयी तैयारी, बनाई खतरनाक कमांडो फ़ोर्स, ये संभालेंगे कमान !

चीनी राजदूत ने कहा, चीनी पुरुषों और पाकिस्तानी लड़कियों की शादियों में अचानक से इजाफा हुआ तो अधिकारी अलर्ट हो गए और हमने पाकिस्तानी समकक्ष से बात कर मामले की जांच कराने के लिए कहा.

हालांकि, झाओ ने इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तानी महिलाओं से वेश्यावृत्ति कराई जा रही है और उन्हें मानव अंगों की तस्करी के अवैध धंधे में लगाया जा रहा है.

चीनी राजदूत ने कहा कि सभी शादियां फर्जी नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जिन चीनी नागरिकों ने अपनी पाकिस्तानी दुल्हनों के लिए वीजा के लिए आवेदन दिए थे, उन्होंने सारी कानूनी कार्रवाई पूरी की है.

उन्होंने कहा कि कुछ पाकिस्तानी लड़कियों ने चीनी पतियों के द्वारा उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. इन शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से चीनी व्यापारियों के लिए ऑन-एराइवल वीजा पॉलिसी पर विचार करने के लिए कहा है क्योंकि पाकिस्तान के कुछ मैरिज ब्यूरो इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.

FIA ने फर्जी शादियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. FIA लाहौर जोन-1 ने पंजाब के जौहर कस्बे से एक चीनी गैंग का पर्दाफाश किया है और 11 चीनी नागरिकों और दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है.

पिछले सप्ताह, करीब 20 पाकिस्तानी लड़कियों के चीनी नागरिकों के साथ फर्जी शादियों का शिकार होने की खबरें सामने आई थीं. बीजिंग में पाकिस्तान दूतावास के मुताबिक, शिकायत किए जाने के बाद इन लड़कियों को पाकिस्तान भेज दिया गया है.

 

LIVE TV