डोभाल की दो टूक से ड्रैगन के छूटे पसीने, नहीं गलेगी दाल, गले की हड्डी बना डोकलम

ड्रैगन के छूटे पसीनेनई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का चीन जाना भले ही विफल साबित हुआ। लेकिन कहीं न कहीं इस कदम से चीन की आंतरिक गतिविधियों में बड़ा परिवर्तन देखा गया। बता दें चीन अपने अड़ियल रवैये पर बरकार है। लेकिन डोकलम में जारी विवाद चीन को चौतरफा शिकस्त का खुला न्यौता दे रहा है। इसका खामियाजा वहां की लीडिंग पार्टी(कम्युनिस्ट पार्टी) को उठाना पड़ सकता है। साफ़ है कि एक गलती चीन का वजूद मिटाने का काम कर सकती है।

श्रीलंका-चीन ने हंबनटोटा बंदरगाह समझौते पर किया हस्ताक्षर

ख़बरों के मुताबिक़ डोभाल के साथ हुई बातचीत में भी इस विवाद को खत्म करने का कोई हल नहीं निकल सका है।

वहीं ईस्ट और साउथ चाइना सी में तमाम अंतरराष्ट्रीय दबाव को खारिज कर अपनी मनमर्जी चलाने वाले चीन का दबाव भारत पर बेअसर रहा है।

भारत डोकलाम से एक इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में चीन की सरकार पर डोकलाम को लेकर आंतरिक दबाव बढ़ता जा रहा है।

जानकारी है कि पार्टी में एक धड़ा ऐसा है, जो सैन्य संघर्ष के रास्ते डोकलाम मसले का हल निकालने की मांग कर रहा है। इसके कारण यहां लीडरशिप पर काफी दबाव बढ़ गया है।

उत्तर कोरिया के आईसीबीएम परीक्षण बाद दक्षिण कोरिया, अमेरिका का मिसाइल अभ्यास

पूर्वी चीन सागर क्षेत्र में जिन द्वीपों को लेकर पेइचिंग का जापान के साथ विवाद है, उनपर उसने एयर फ्लाइट कंट्रोल जोन लागू कर दिया है।

साथ ही, अमेरिका द्वारा विरोध किए जाने के बाद भी चीन ने साउथ चाइना सी के विवादित हिस्सों में कृत्रिम द्वीपों का निर्माण कराया।

इस पूरे मामले में चीन के ऊपर जबर्दस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने आक्रामक रुख पर कायम है।

ऐसे में भारत, चीन के दबाव के आगे न झुकते हुए डोकलाम से एक इंच भी पीछे नहीं खिसकने को लेकर अड़ा हुआ है।

चीन की सरकार की मुश्किल यह है कि ईस्ट और साउथ चाइना सी में तमाम विरोधों को नजरंदाज करते हुए वह अपने दावे पर अड़ा हुआ है, लेकिन डोकलाम पर भारत उसे हावी नहीं होने दे रहा है।

डोकलाम का विवाद बहुत तेजी से चीनी नेताओं के लिए घरेलू मोर्चे पर एक गंभीर समस्या का रूप लेता जा रहा है।

सरकार को कम्युनिस्ट पार्टी के अंदर मौजूद युद्ध समर्थकों से भी निपटना है। यह धड़ा भारतीय सैनिकों को ‘जबरन’ डोकलाम से निकाले जाने की मांग कर रहा है।

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के लिए यह काफी अहम वक्त है। आने वाले दिनों में कम्युनिस्ट पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जहां पर सरकार और पार्टी के अहम पदों के लिए लोगों का चुनाव किया जाएगा। दूसरी तरफ उत्तर कोरिया से लगी अपनी सीमा पर भी चीन के सामने जोखिम की स्थिति है।

प्योंगयांग की ओर से किसी अप्रत्याशित और खतरनाक कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर चीन ने यहां अपनी सैन्य मौजूदगी को काफी बढ़ा दिया है।

एक अगस्त को पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 90 साल पूरे हो रहे हैं। चीन मांग कर रहा था कि भारत इस तारीख से पहले डोकलाम से बाहर निकल जाए।

चीनी विश्लेषकों का मानना है कि पेइचिंग के रुख में आया यह बदलाव कायम रहने की संभावना है। डोभाल के साथ हुई बातचीत इसी नर्मी का संकेत है।

जिनपिंग और डोभाल की बैठक में इस मुद्दे का कोई हल भले ही न निकला हो, लेकिन लगातार चल रही तनातनी के बाद आई यह थोड़ी सी शांति शायद दोनों पक्षों के नेताओं के लिए आपसी सहमति से कोई रास्ता निकालने में मददगार साबित हो।

एक चीनी विश्लेषक का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से दिखाई जा रही आक्रामकता में कमी आने के कारण शायद दोनों देशों को इस मामले का समाधान तलाशने में मदद मिले। पर यह कोई आसान काम नहीं है। दोनों ही तरफ भड़काऊ बयान देने वाले लोग हैं। इसके कारण स्थिती में बदलाव आना आसान नहीं है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV