चीन के युआन में मजबूती, डॉलर हुआ पीछे

चीनबीजिंग। चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 196 आधार अंकों की मजबूती है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, इसमें 196 आधार अंकों की मजबूती के साथ 6.9312 पर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

LIVE TV