चीन के प्रधानमंत्री ली ने ओबामा से मुलाकात की

चीन के प्रधानमंत्रीन्यूयार्क। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 71वें सत्र से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। ली और ओबामा न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले सितंबर में दोनों नेताओं ने 11वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में भी शिरकत की थी।

इस दौरान ली के साथ उनकी पत्नी चेंग होंग और अन्य वरिष्ठ चीनी अधिकारी भी न्यूयार्क में हैं।

चीन के प्रधानमंत्री करेंगे बान की मून से मुलाकात

चीन के प्रधानमंत्री ली यूएनजीए सत्र में अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, वैश्विक शासन, शांति एवं विकास सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चीन का रुख रखेंगे। न्यूयार्क में अपने प्रवास के दौरान ली संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात कर सकते हैं।

LIVE TV