चीन और रूस दुनिया के लिए बन सकते हैं वास्तविक खतरा? ब्रिटिश रिपोर्ट ने किया बड़ा दावा

चीन इन दिनों अपनी विस्तारवादी नीति को अपनाने में लगा हुआ है। वह आए दिन दुनिया पर अपनी धाक जमाने में लगा रहता है। लेकिन इसी बीच चीन एक और चाल चलता हुआ नजर आ रहा है। दावा है कि चीन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इंटरपोल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को अपने नियंत्रण में करने में लगा हुआ है।

यह बड़ा दावा किसी और ने नहीं बल्कि ब्रिटेन के एक संसदीय पैनल ने किया है। जिसके बाद से विश्व स्तर पर चीन पर नजर रखी जा रही है। इस तरह का मामला इससे पहले भी सामने आ चुका है। चीन और डब्ल्यूएचओ के बीच जुड़ाव की खबरे आए दिन आती रहती हैं। जिसको ब्रिटेन की यह खास रिपोर्ट साबित करने का काम करती है। इस रिपोर्ट में चीन और रूस को दुनिया के लिए वास्तविक खतरा बताया गया है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स की विदेश मामलों की समिति की गुरुवार एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई। जिसे विदेश नीति पर काम करने वाले 11 सांसदों के द्वारा तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में चीन को लेकर दावा किया गया है कि चीन द्वितीय विश्व युद्ध के मद्देनजर स्थापित डब्ल्यूएचओ और इंटरपोल जैसे बहुपक्षीय संगठनों की कमजोरियों पर वार कर रहा है, जिससे उनके ऊपर अपना कंट्रोल कर सके।

LIVE TV