बैडमिंटन : चीनी ताइपे में भारत की आखिरी उम्मीद बचे सिरिल

चीनी ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंटताइपे। चीनी ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिरिल वर्मा अब भारत की आखिरी उम्मीद रह गए हैं। सिरिल के अलावा शेष सभी भारतीय खिलाड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। सिरिल ने बुधवार को दूसरे दौर के मुकाबले में ताइवान के चियाओ हाओ ली को मात देते हुए पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़े:-निशानेबाजी : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत को दूसरा स्थान

टूर्नामेंट में 16वें वरीय सिरिल ने पहला गेम हारने के बाद अच्छी वापसी की और ली को 16-21, 21-17, 21-17 से मात दी।

अगले दौर में उनका सामना ली जी जिया से गुरुवार को होगा।

यह भी पढ़े:-ब्राजीलियाई मिडफील्डर डिएगो सूजा पर पामिरास की नजर

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी – अभिषेक येलेगर और हर्षिल दानी दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमश: दक्षिण कोरिया के सियुंग हून वो और हा यंग वोंग ने मात दी।

हून ने येलेगर को 21-17, 17-21, 21-6 से, वहीं वोंग ने दानी को 21-12, 21-6 से एकतरफा मुकाबले में हराया।

LIVE TV