चीकू की खेती करने जा रहे किसानों को सरकार देने जारी ही यह बड़ी मदद, जानिए कैसे पाएं लाभ

मोहम्मद रोमान

हरियाणा में बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। किसान अगर बागवानी की खेती करना चाहते हैं, तो सरकार इसके लिए आर्थिक मदद देगी। वहीं दूसरी ओर फलों के राजा आम और विटामिन ए, बी, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर चीकू की खेती के लिए सरकार ज्यादा मेहरबान है।

दरअसल हरियाणा सरकार किसानों को अनुदान देगी, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। हरियाणा बागवानी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, जो किसान आर्थिक मदद चाहते तो वे आवेदन कर सकते हैं। बागवानी की खेती करने वाले किसान विभाग के फोन नंबर 0172-2582322 पर संपर्क कर सकते हैं।

फसल विविधीकरण योजना’ की गई शुरूआत

हरियाणा में इन दिनों सरकार पारंपरिक फसलों को छोड़ने के लिए फसल विविधीकरण योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत आम और चीकू की खेती के लिए विशेष आर्थिक मदद दी जाएगी। चीकू की खेती के लिए प्रति एकड़ 90,800 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस बात की जानकारी हरियाणा बागवानी विभाग की ओर से दी गई है।

जानें क्या है चीकू के खास फायदे

आपको बता दें कि चीकू में विटामिन A, ग्लूकोज, टैनिन, जैसे तत्व पाये जाते हैं, जो कब्ज, एनीमिया, तनाव, बवासीर और जख्म को ठीक करने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके साथ चीकू में कुछ खास तत्व पाए जाते हैं, जो श्वसन तंत्र से कफ और बलगम निकाल कर पुरानी खाँसी में बड़ी राहत देता है। चीकू में लेटेक्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है, इसीलिए यह दांत की कैविटी को भरने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

LIVE TV