चिराग का दर्द आया सामने : खामोशी से ‘हनुमान’ का वध देखना ‘राम’ को शोभा नहीं देता, पीएम से मांगी मदद

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चिराग पासवान ने पहली बार पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर हनुमान का वध हो तो राम को चुप रहना सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोजपा के भीतर टूट पर नरेंद्र मोदी से मुझे मध्यस्थता की उम्मीद है। आपको बता दें कि हाल ही में बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया था।

चिराग पासवान ने कहा कि खामोशी से हनुमान का वध देखना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा ही भाजपा का साथ दिया है। लेकिन आज जब मुश्किल है तो भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है। मुझे पीएम मोदी से मध्यस्थता की उम्मीद है। हमें विश्वास है कि पीएम जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे।

LIVE TV