ईडी ने रोज वैली समूह की 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां की जब्त

चिटफंड कंपनी रोज वैली समूहनई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंग मामले में चल रही जांच के क्रम में चिटफंड कंपनी रोज वैली समूह की 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन जब्त की गई संपत्तियों में पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के छह होटल, त्रिपुरा में 17 एकड़ का अम्यूजमेंट पार्क, कोलकाता में 1,46,364 वर्गफुट का ऑफिस स्पेस, भुवनेश्वर में 11,445 वर्गफुट का भूखंड, जमीन के 13 टुकड़े, कोलकाता की सबसे अच्छी रिहायशी सोसाइटी में गैरेज के साथ तीन फ्लैट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक : रिपोर्ट

ईडी ने एक बयान में कहा, “रोज वैली समूह की कंपनियों और उसके निदेशक गौतम कुंडू से जुड़ी 113.76 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं, जिसका बाजार मूल्य 300 करोड़ रुपये है।”

चिटफंड कंपनी की ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो जांच कर रही है और उसके एकमात्र मालिक और अध्यक्ष गौतम कुंडू को साल 2015 के मार्च में कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था और वह अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी की जांच से पता चला है कि रोजवैली समूह की कंपनियों ने लोगों से 17,000 करोड़ रुपये उच्च र्टिन और उच्च ब्याज का झांसा देकर जमा कराए थे।

ईडी के अधिकारी ने कहा, “लोगों का अभी भी कंपनी पर 8,600 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका कंपनी ने गबन कर लिया है।”

यह भी पढ़ें:-गुजरात कांग्रेस में ‘शाह’ का खौफ, बंगलुरु भेजे गए 40 विधायक

अधिकारी ने कहा कि ईडी ने पहले भी रोजवैली समूह की 1,650 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य की संपत्ति और करीब 350 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी।

LIVE TV