BGT-IND VS AUS: दूसरे टेस्ट में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग, भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी

चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने पिछला मैच जीत कर सीरीज़ में बढ़त हासिल कर ली है, दूसरे टेस्ट में भी भारत अपनी बढ़त को कायम रखना चाहेगा।दूसरे मैच में कंगारुओं ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।यह मैच टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट है और वो इसे एक बड़ी पारी के साथ खास बनाना चाहेंगे।पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी सिरदर्द बने हुए हैं जिसका उन्हें तोड़ निकालना होगा।भारत का टॉप ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है, जिसे टीम इंडिया सुधारना चाहेगी।

टीम इंडिया ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने किये है दो बदलाव

फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है, श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में वापसी की है। उधर कंगारुओं ने टीम में दो बदलाव किये हैं रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेडकी टीम में वापसी हुई है और मैथ्यू कुह्नमैन को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है।

राहुल के लिए एक और मौका

केएल राहुल के लिए समय निकलता जा रहा है क्योंकि शुभमन गिल को बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद इंतजार करना पड़ रहा है। राहुल 46 टेस्ट करियर में मिले इतने सारे मौकों का फायदा नहीं उठा सके हैं और उनका औसत भी 34 से कम का है।अंतिम दो टेस्ट के लिये टीम की घोषणा से पहले अगर कर्नाटक का यह 30 वर्षीय खिलाड़ी फिर असफल रहता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन क्या फैसला करता है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने नागपुर में पारी की जीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी दबाव में ला दिया था लेकिन फिरोजशाह कोटला में एक और धीमी गति की टर्न लेने वाली पिच होगी या नहीं इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। .

LIVE TV