चाणक्य नीति

जब हो जाएं ये चार हालात तो तुरंत निकल लें

चाणक्य नीति

उपसर्गेऽन्यचक्रे च दुर्भिक्षे च भयावहे।
असाधुजनसंपर्के य: पलायति स जीवति।।

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है कि अगर कहीं दंगा हो जाता है तो उस स्थान को तुरंत छोड़ देना चाहिए। अगर वहां आप खड़े रहे तो आपको हानि पहुंच सकती है। साथ ही आप शासन-प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में भी फंस सकते हैं इसलिए जहां अचानक लड़ाई-झगड़ा हो वहां से तुरंत निकलने में ही भलाई है।

LIVE TV