चलती फिरती मौत है ये महिला, पल भर में लोगों को देती थी मौत का तोहफा…

मैरी के बारे में हैरान कर देने वाली बात यह है कि उसने जहां-जहां खाना बनाने के काम किया वहां-वहां लोग टाइफाइड बुखार से ग्रसित हुए। यही वजह है कि स्वास्थ अधिकारियों का शक मैरी पर गया।

काफी खोज करने के बाद डॉक्टरों को पता चला कि टाइफाइड कैसे फैला। टाइफाइड मैरी लोगों की नज़रों में तब आई जब 1906 में एक परिवार ने न्यूयॉर्क सिटी में एक घर किराए पर लिया।

चलती फिरती मौत है ये महिला

यह परिवार 10 सदस्यों का था जिसमें से 6 सदस्य टाइफाइड से ग्रसित हो गए। हैरान कर देने वाली बात यह थी कि उस क्षेत्र में उस समय तक कोई टाइफाइड से ग्रसित नहीं हुआ था।

वहां के स्वास्थ अधिकारियों ने जांच करना शुरू किया। टाइफाइड से ग्रसित परिवार का पूरा घर ऊपर से नीचे तक साफ किया गया। रोग के संक्रमण को लेकर सारी चीजों का परिक्षण किया गया।

जांच में सब सही था लेकिन इन सब में एक चीज थी जिसकी अभी तक जांच नहीं हुई थी। वह थी इस घर की कुक मैरी। जो बीमारी के फैलने से एक हफ्ते पहले अचानक ही काम छोड़कर चली गई थी।

आगे की जांच में सामने आया कि मैरी लगातार नौकरियां बदल रही थी। स्वास्थ अधिकारियों ने उसका नाम चलता-फिरता ‘टाइफाइड बम’ रख दिया था। अब मैरी की तलाश हर जगह की जाने लगी।

जांच अधिकारियों का कहना था यह कोई संयोग तो नहीं कि जिस-जिस जगह उसने काम किया उस-उस जगह लोग टाइफाइड से ग्रसित हुए। जांच अधिकारियों का कहना था कि जब वह खाना बनाती थी तब उसके हाथ के जरिए टाइफाइड के कीटाणु खाने में मिल जाते थे।

पीएम मोदी ने किया ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना’ का शुभारंभ, इस तरह मिलेगा मजदूरों को लाभ

कई सबूतों के साथ मैरी को एक दिन गिरफ्तार कर लिया गया। उसे नजबंद कर नॉर्थ ब्रोथेर आइलैंड में रखा गया। मैरी ने दलील दी कि उसका इन सब में कोई हाथ नहीं है। उसका कहना था कि वह कई बार डॉक्टर को दिखा चुकी है।

उसका कहना था कि उसे कभी टाइफाइड न था न है फिर वह कैसे इस बीमारी को फैला सकती है। उसने न्यूयॉर्क के स्टेट बोर्ड को कई बार कोर्ट में चुनौती भी दी।

LIVE TV